Gratuity Rules – ग्रेच्युटी को लेकर बहुत बड़ी अपडेट सामने आई है आपको बता दे यदि आप नौकरी कर रहे हैं तो आपको इस बदलाव के बारे में जानना बहुत जरूरी है क्योंकि ग्रेच्युटी के नए रूल्स लागू होने वाले हैं ऐसी जानकारी सामने निकल कर आई आपको बता दे 5 साल पूरे नहीं हुए हैं तो ग्रेच्युटी नहीं मिलेगी ऐसी जानकारी सामने आई है कुछ कोर्ट के फैसला और कानून की नई व्याख्या होने कर्मचारियों के चेहरे पर मुस्कान लाती है लेकिन कुछ अपडेट है जिनके बारे में आपको जानना भी बेहद जरूरी है।
यदि आपने 4 साल या फिर कुछ महीने नौकरी की है तो आपको ग्रेच्युटी मिल सकती है लेकिन उसके लिए कुछ शर्तों का भी पालन करना बेहद जरूरी है कैजुअल भाषा में पूरी बात समझे तो नया नियम जो लागू किया है इनका फायदा कुछ कर्मचारियों को मिलने वाला है और ग्रेच्युटी के बारे में आप सब जानते ही होंगे।
Gratuity के पहले नियम क्या थे? जाने
पहले के नियमों की बात करें तो लगातार यदि आप 5 साल की नौकरी करते थे तब ग्रेच्युटी का कोई हक नहीं लगता था लेकिन बहुत से लोग इसी डर के चाहते नौकरी नहीं छोड़ते थे दूसरी जगह से मिले बेहतर ऑफर को ठुकरा देते थे लेकिन अब आप नौकरी बदल सकते हैं क्योंकि अब 4 साल और 5 साल में भी कुछ समय लगभग 240 दिन तक काम किया है तो आपको ग्रेच्युटी के हकदार माने जाएंगे
ग्रेच्युटी के नए नियम
नए नियम की बात करें तो लगातार 4 साल और 240 दिन तक काम करते हैं तो आप पूरी तरह से ग्रेच्युटी के हकदार कहलाएंगे इसमें ₹240 दिन पूरे होने की गिनती 5 साल में होती है यानी कि अगर आप 4 साल की नौकरी करते हैं तो पांचवें साल के 8 महीने लगभग 240 दिन पूरे करने के बाद आप पूरी तरह से ग्रेच्युटी के हकदार माने जाएंगे और किसी भी वजह से आप 5 साल पूरे नहीं कर पाते हो तो आपको ग्रेच्युटी नहीं मिलेगी लेकिन 4 साल नौकरी करने के बाद आपको एक साल इंतजार करना पड़ेगा
Jo 2014 se pahle Jo retire hue hain unko 42 sal seva ke bad bhi unko graduate 10 lakh se bhi kam milta tha kyon aur uske Parivar ko Sangharsh mein jivan Aaj bhi vyatit kar rahe hain jismein Sarkar ka Dhyan Abhi Tak nahin Gaya unko 20 lakh Jyoti kyon nahin unke Parivar Ko Diya jaaye government thinking Chhattisgarh
Sahi kaha apne sarkar kisi bhi samay kuchh bhi ruls badal deti h